सुविधा: पार्सल एक्सप्रेस में एडवांस जगह बुक करा सकेंगे व्यापारी

सुविधा: पार्सल एक्सप्रेस में एडवांस जगह बुक करा सकेंगे व्यापारी

इटारसी। कोरोना संक्रमणकाल(Corona transition) में रेलवे(Railway) ने माल परिवहन पर ज्यादा जोर दिया है। रेलवे द्वारा जरूरी खाद्यान्न, कोयला, दूध, सब्जियां आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने मालगाड़ियों के पार्सल एक्सप्रेस(Parcel Express) ट्रेनों(Trains) का संचालन किया जा रहा है। डीआरएम उदय बोरवणकर(DRM Udaya Borwankar) के नेतृत्व में रेलवे के जरिए माल और पार्सल यातायात(Parcel traffic) को बढ़ावा देने निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। माल परिवहन से जुड़े व्यापारियों से संपर्क कर विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें रेलवे से माल का परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पार्सल यातायात(Parcel traffic) से जुड़े व्यापारियों से संपर्क किया जा रहा है। रेलवे द्वारा पार्सल यातायात से जुड़े व्यापारियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। इस सुविधा के तहत पार्सल व्यापारी अपना सामान भेजने के लिए स्पेशल यात्री गाड़ियों के एसएलआर और पार्सल एक्सप्रेस गाड़ियों में उपलब्ध स्थान की एडंवास बुकिंग करा सकते हैं। इस सुविधा के तहत व्यापारी जिस गाड़ी से अपना सामान भेजना चाहेंगे, उसी गाड़ी से उनका सामान भेजा जाएगा।

इससे व्यापारियो के सामान का परिवहन समय से और सुरक्षित हो सकेगा। सुविधा के तहत पार्सल वान भी बुक किए जा सकते हैं। जो व्यापारी इस सुविधा के तहत अपने सामान की बुकिंग(Booking) करना चाहते हैं, वह संबंधित स्टेशन के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकते हैं। पार्सल व्यापारी किसी भी स्पेशल ट्रेन(Special train) या पार्सल एक्सप्रेस में पार्सल स्थान की एडवांस बुकिंग गाड़ी के प्रस्थान तिथि से 120 दिन पहले कुल पार्सल भाड़े का 10 प्रतिशत राशि आवेदन के साथ जमा करा सकते हैं, शेष 90 प्रतिशत राशि संबंधित स्टेशन पर गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से 72 घंटे पूर्व तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा पार्सल कार्गो स्पेशल ट्रेन का भी संचालन व्यापारियों की मांग के अनुसार किया जा सकता है। उदाहरण के लिये व्यापारी की मांग पर भोपाल से हावड़ा वाया इटारसी-जबलपुर-रायपुर होते हुए कार्गो स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!