इटारसी। तापमान में आज अपेक्षाकृत गिरावट है। पारा 38 डिग्री के आसपास है, इसका कारण हवाओं को माना जा रहा है। मौसम विभाग ने होशंगाबाद संभाग के जिलों में अगले चौबीस घंटे के भीतर बारिश की संभावना भी जतायी है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में होशंगाबाद (Hoshangabad), शहडोल (Shahdol)एवं जबलपुर (Jabalpur)संभाग के जिलों में तथा दमोह (Damoh), सागर (Sagar), विदिशा (Vidisha)एवं रायसेन (Raisen)में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें तथा इन्हीं संभाग और जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने एवं 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।