इटारसी। साहित्यिक पत्रिका ‘अनाहत’ के प्रधान संपादक तथा ‘मानसरोवर’ के संपादक विनोद कुशवाहा(Editor Vinod Kushwaha) की छाया चित्रों पर केन्द्रित किताब “मेरे चित्र: मेरे मित्र” प्रकाशित हुई है।विश्व फोटोग्राफी दिवस(World photography day) पर इस आशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उपरोक्त पुस्तक में अधिकांशतः उन छायाचित्रों को शामिल किया गया है जो पर्यावरण से जुड़े हुए है । उल्लेखनीय है कि लेखक ए पत्र लेखक, स्तम्भकार, कवि, उपन्यासकार विनोद कुशवाहा को पूर्व में सर्वश्रेष्ठ छायांकन हेतु पुरस्कृत किया जा चुका है । कोरोना से स्थिति सामान्य होते ही संकल्प द्वारा प्रकाशित छायाचित्रों की उक्त किताब मेरे चित्र मेरे मित्र का विमोचन किया जाएगा ।