मानव दुर्व्यापार के खिलाफ नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

मानव दुर्व्यापार के खिलाफ नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

नर्मदापुरम। चेतना अभियान (Chetna Abhiyan) के अंतर्गत शहर नर्मदापुरम (Narmadapuram) में दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) के दिन मानव दुर्व्यापार के विषय में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुरेखा निमोदा, उप निरीक्षक वैशाली, महिला सुरक्षा शाखा उप निरीक्षक सुरभि बिल्थरे, उप निरीक्षक मोनिका सिंह थाना देहात एवं स्टाफ के द्वारा ‘एक नई पहल’ (‘A New Initiative’) संस्था के सहयोग से मानव दुर्व्यापार एक अपराध है, इसे रोकना है। विषय के साथ नुक्कड़ नाटक सतरस्ता नर्मदापुरम (Satrasta Narmadapuram) में किया। नाटक में भिक्षावृत्ति के लिए नाबालिक बच्चों का अपहरण, वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग बच्चियों के माता-पिता को लालच देकर खरीदना एवं सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से कॉलेज पढऩे वाली बच्चियों को प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगा ले जाना एवं बाद में उनका यौन शोषण कराना, अधेड़ उम्र के व्यक्ति से शादी करवाना आदि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति उक्त प्रकार का अपराध करता है, तो उसके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वहां मौजूद व्यक्तियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई एवं मानव दुर्व्यापार न करने, महिलाओं-बालिकाओं के सम्मान एवं उनकी सुरक्षा हेतु शपथ दिलवाई गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!