स्वच्छता रैली के माध्यम से दिया संदेश

स्वच्छता रैली के माध्यम से दिया संदेश

इटारसी। नगर पालिका परिषद (Nagarpalika) एवं स्वयंसेवी संस्था ब्राइट एकेडमी (Bright Academy, Itarsi) के छात्र-छात्राओं ने आज वार्ड 15 एवं 17 में घर-घर जाकर जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को दो डस्टबिन का उपयोग करने की समझाइश दी। लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके रखने के विषय में बताया और कचरा वाहन में ही कचरा डालने को कहा।
वार्ड में जागरुकता के लिए पंपलेट वितरित किए तथा स्वच्छता महुआ एप्स डाउनलोड (Swakchta App Mahua) कराया। स्वच्छता एप्स के माध्यम से क्या और कैसे शिकायतें की जाती हैं, इसके विषय में जागरूकता रैली के माध्यम से बताया। इस दौरान शौचालय के उपयोग करने, सफाई रखने की समझाईश देकर स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रैंकिंग लाने के लिए सहयोग करने का निवेदन किया। रैली ब्राइट अकैडमी स वार्ड 15, मेन रोड होकर नगरपालिका कार्यालय से ध्यानचंद चौराहा से बाजार होते हुए समापन किया। कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कमलकांत बढग़ोती, जगदीश पटेल एवं स्वयंसेवी संस्था के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale) ने भी जनता से अपील की है कि अपने घरों में दो डस्टबिन का उपयोग करें और कचरा कचरा वाहन में ही दें, शौचालय का उपयोग करें एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सहयोग प्रदान करें।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!