केसला। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में आज केसला ब्लॉक के ग्राम सुखतवा के शासकीय हाई सैकंड्री स्कूल और कन्या शाला दोनों ही स्कूल के 580 बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रैली निकाली।
स्कूली बच्चों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को संदेश दिया और अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। रैली स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान पूरे गांव में घर-घर में तिरंगा फहराएंगे, आजादी का अमृत महोत्सव शान से मनाएंगे आन तिरंगा, शान तिरंगा, सबको जोड़ें एक तिरंगा आदि नारों को बहुत ही उत्साह के साथ लागते हुए पुन: छात्र छात्राएं स्कूल वापस आए। रैली में प्राचार्य एमएस चौहान, डॉ. आर अभयंकर, जेएल चौरे, केके सुर्येश, श्रीमती माया शेख, श्रीमती सुनीता दुबे, श्रीमती रचना शुक्ला, गौरव दुबे, मोहित पांडेय, बुआडे पटेल, श्रीमती भटनागर, श्री परते, श्रीमती चौकसे, संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिका साथ-साथ रैली में उपस्थित रहे।