- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन
- कान्यकुब्ज महिला मंडल ने नाला मोहल्ला की 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की
इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आंगनवाड़ी वार्ड 22 केंद्र 45 में सेक्टर स्तर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कान्यकुब्ज महिला मंडल ने एक विशेष गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और गर्भवती महिलाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में कान्यकुब्ज समाज की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई साड़ी, श्रीफल, सुहाग सामग्री, फल अन्य से की तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी (प्रभारी) श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने गर्भवती महिलाओं, बालिकाओं को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, आत्म रक्षा, चाइल्ड हेल्पलाइन, नंबर आदि आवश्यक जानकारियां दी एवं सुरक्षित मातृत्व एवं नवजात देखभाल से संबंधित सलाह दी गई।

सुपरवाइजर श्रीमती राखी मौर्य ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और जननी सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कान्यकुब्ज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कुसुम तिवारी, संयोजिका श्रीमती इंदिरा तिवारी, सचिव श्रीमती अनिता तिवारी, श्रीमती उमा शुक्ला ने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का अभियान है, जिसमें हमें मिलकर बेटियों को समान अवसर देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।Ó अंत में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट एवं उपयोगी सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती नाजिया बेग, कुंदन गौर, शुभम गौर, कान्यकुब्ज महिला मंडल से महिला मंडल से श्रीमती मीनाक्षी तिवारी, श्रीमती अंजुला शुक्ला, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती रश्मि दुबे, श्रीमती छाया शर्मा, श्रीमती सुधा वाजपेई, श्रीमती सुनीता पांडे, श्रीमती रीना पांडे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोशनी, रेन, नीलिमा, राजकुमारी, आरती, हेमलता अन्य कार्यकर्ता सहायिकाएं और स्थानीय महिलाएं, अभिभावक, किशोरी बालिकाएं, बच्चे उपस्थित हुए।