मेसी के दीवानों ने बड़े पर्दे पर देखा मैच, मनायी जीत की खुशियां

Rohit Nage

इटारसी। फुटबाल विश्व कप के सांस रोक देने वाले मैच में लेटिन अमेरिकी देश अर्जेन्टीना की जीत की खुशियां यहां हजारों किलोमीटर दूर इटारसी में भी मनायी गयी। यहां के फुटबाल खिलाड़ी और फुटबाल प्रेमियों ने साईंकृष्णा रिजॉर्ट में बड़े पर्दे पर विश्व कप का फाइनल मैच देखा। फुटबाल खिलाड़ी और रिजॉर्ट संचालक सत्यम अग्रवाल ने बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की थी।

निरंतर उतार-चढ़ाव के बीच सांस रोक देने वाले मैच में मेसी के दीवानों ने जीत के बाद जमकर खुशियां मनायी। दरअसल मैच में 2 गोल से आगे चल रहे अर्जेंटीना को फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ने लगातार दो गोल करके जीत की रात लंबी कर दी। इधर मैच का आनंद ले रहे मेसी और अर्जेन्टीना के समर्थकों की खुशियां भी यकायक काफूर हो गयी।

निर्धारित वक्त 90 मिनट तक 2-2 के स्कोर के बाद एक्ट्र्रा टाइम में फिर दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। आखिरकार फैसला पेनाल्टी के जरिये हुआ जिसमें मेसी के मैजिक ने अर्जेन्टीना को फ्रांस पर 4-2 की जीत मिली। इसके बाद तो स्थानीय फुटबाल खिलाडिय़ों ने जमकर खुशियां मनायी और एकदूसरे का मुंह मीठा कराया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!