इटारसी। आज सिवनी मालवा विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने मिनी गोल्फ खिलाडिय़ों के साथ मिलकर मंत्री खेल विश्वास सारंग से मिलकर आवेदन के माध्यम से मिनी गोल्फ खेल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के स्टेट गेम्स में जोडऩे के लिए आवेदन दिया। मंत्री ने तीनों मिनी गोल्फ खिलाड़ी हर्षिता चौरे, वंशिका यादव, सुरभि राजपूत को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी कि आगे इसी तरह खेलकर प्रदेश का नाम रौशन करें।
राष्ट्रीय खिलाड़ी वंशिका यादव ने बताया कि हमारी दोस्त हर्षिता चौरे ने तमिलनाडु में आयोजित प्रथम एशियन अंतरराष्ट्रीय ओपन मिनी गोल्फ चेम्पियनशिप 2024-2025 में ब्रांज मेडल्स जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया था, इसलिए आज हमने मंत्री से मिलकर मिनी गोल्फ खेल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग स्टेट गेम्स में जोडऩे का निवेदन किया।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि हमने खेल मंत्री से मिलकर हमारे क्षेत्र के खिलाडिय़ों के बोलने पर मिनी गोल्फ खेल को ओलम्पिक एवं मध्यप्रदेश खेल में जोडऩे के लिए आवेदन किया है मंत्री ने जल्द से जल्द मिनी गोल्फ खेल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग में जोडऩे का आश्वासन दिया है। इस दौरान साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू, सुरभि राजपूत संजू साहू आदि उपस्थित रहे।