इटारसी। फुटबॉल खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जबलपुर में पहुंचे भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे से नर्मदापुरम फुटबाल संघ के जिला सचिव दीपक परदेशी ने मुलाकात की और खेल की बेहतरी के लिए बात की।
उन्होंने आला अधिकारियों से नर्मदापुरम फुटबॉल खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के लिए अच्छे सुझावों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित देव रंजन जी तथा मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक चंसोरिया के साथ भी फुटबॉल गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए चर्चा की।