इटारसी। नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में खेली गई जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एमजीएम महाविद्यालय इटारसी की टीम ने शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम को हराकर फहराया परचम ।
क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास और अनिल चौरे के मार्गदर्शन में शासकीय एमजीएम इटारसी की टीम ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में नर्मदा महाविद्यालय की टीम को सीधे सेटों में हराकर विजय प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 5 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर पर हुआ जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पीयूष बड़कुर, अर्पित उदयपुर, आयुष मेस्कर, सूरज अहिरवार, अभय पटेल यह खिलाड़ी 18 तारीख को शमशाबाद में नर्मदापुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए संभागीय स्तर पर विजय प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ पीके पगारे, डॉ.मनीष चौरे, डॉ. संतोष अहिरवार , डॉ. दिनेश कुमार, डॉ आशुतोष मालवीय आदि ने वॉलीबॉल टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी और चयनित खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।