इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के तद्भावधान में हुई नर्मदापुरम के एमपीसीए खेल मैदान पर दो दिवसीय संभागीय स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल विजेता रहा। प्रतियोगिता के आरंभ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास ने एमपीसीए खेल मैदान के सचिव अनुराग मिश्रा, भोपाल टीम मैनेजर आर के कौशिक, सुमित पटेल एवं नर्मदापुरम की टीम मैनेजर डॉ. तरुण रावत, राहुल सराठे प्रतियोगिता के चयन समिति के सदस्य दीक्षा सिंह एवं डॉ सुमित सिंह के साथ ही अंपायर विष्णु बौरासी, नीरज गौर एवं चेतन के साथ सभी खिलाडिय़ों का स्वागत अभिवादन किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन तीन लीग मैच खेले गए जिसमें नर्मदापुरम ने बैतूल को, सीहोर ने राजगढ़ को और विदिशा ने रायसेन को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पिछले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता भोपाल ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल भोपाल एवं सीहोर संभाग के बीच में खेला इसमें भोपाल ने सीहोर को एक तरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह पक्की की। दूसरे सेमीफाइrनल में नर्मदापुरम ने भी विदिशा को एक तरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला भोपाल और नर्मदापुरम के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन का लक्ष्य नर्मदापुरम को दिया।
नर्मदापुरम लक्ष्य का पीछा करते हुए 106 रन बना पाई और सात रन से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का किताब नर्मदापुरम के खिलाड़ी गौतम बौरासी, वेस्ट बैट्समैन का किताब भोपाल संभाग के सिद्धार्थ और बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिगंबर ने अपने नाम किया। विजेता, उपविजेता और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने विभिन्न संभाग के टीम मैनेजर, टीम कोच, चयन समिति के सदस्य, मैच एम्पायर एवं सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
संभाग स्तरीय सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के खेल अधिकारी संजीव कैथवास, मुकेश बिष्ट, डॉ मनीष चौरे, डॉ दिनेश, अनिल चौरे और उनके सहयोगियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दर्शक और खिलाड़ी मौजूद रहे प्रतियोगिता की रनिंग कमेंट्री डॉ.मनीष चौरे द्वारा की गई।