
एमजीएम कॉलेज में ऑनलाइन पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (MGM College Itarsi) में ऑनलाइन पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया। प्राचार्य डाॅ आर के तिवारी, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा, पूर्व प्राचार्य डाॅ व्ही के सीरिया, डाॅ पी के पगारे, डाॅ राकेश मेहता की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. ओपी शर्मा ने सभी पूर्व छात्रो का स्वागत किया एवं सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ आरके तिवारी ने महाविद्यालय की अधोसंरचना एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारियां पूर्व छात्रांे से साझा की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा ने कहा कि महाविद्यालय के साथ हमारी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। सभी पूर्व छात्रो से उन्होंने सकारात्मक सुझाव देने का निवेदन किया ताकि महाविद्यालय के विकास संबंधी कार्ययोजना बनाई जा सके। डाॅ. व्हीके सीरिया ने कहा कि इस महाविद्यालय के कई छात्र विदेशों में कार्यरत हैं और उनका लाभ महाविद्यालय को लेना चाहिए। आयुध निर्माणी इटारसी के वर्क मेनेजर नीरज सिंह चैहान ने महाविद्यालय में प्रोफेसनल कोर्स को प्रारंभ करने का सुझाव दिया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आयकर सहायक आयुक्त विजय सोनी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विपिन कुमार, डाॅ. प्रमोद वर्मा, विपिन व्यास, गजराज सिंह ठाकुर, अनुराग अग्रवाल, डाॅ. अजय अग्रवाल, डाॅ. दमयन्ती सेनी, विनोद कुशवाह, डाॅ. आर एस मेहरा, विशाल शुक्ला, जितेन्द्र गढ़वाल, डीपी शुक्लयजीवन बीमा निगम, डाॅ. श्रीराम निवारिया, विजय डोवाल आदि ने अपने विचार साझा किये।