इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College), इटारसी (Itarsi) में स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign)के अंतर्गत पोस्टर ( poster) निर्माण, निबंध लेखन, स्लोगन (slogan) लेखन, प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
प्रतियोगिता की थीम स्वच्छता जागरूकता थी, इसके अंतर्गत लगभग 35 विद्यार्थियों ने तीनों विधाओं में सहभागिता की। पोस्टर निर्माण के माध्यम से महाविद्यालय परिसर एवं नगर को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के द्वारा पोस्टर बनाए गए। पोस्ट के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि न केवल एक दिवस बल्कि अपने संपूर्ण दिनचर्या में स्वच्छता को बनाए रखेंगे। निबंध की थीम स्वच्छता पर केंद्र थी। स्वच्छता को कैसे बनाए रखा जा सकता है। वे कौन-कौन से उपाय हो सकते हैं, जिससे न केवल परिसर अपितु पूरा नगर ही साफ सुथरा हो सके।
इसको केंद्र में रखकर विद्यार्थियों ने लेखन कार्य किया और अपने समाधान भी सुझाए। स्लोगन लेखन के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता को जनमानस में फैलाने का काम किया। स्वच्छता अभियान राष्ट्र सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया पूरा कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष सरकार (Santosh Sarkar) के निर्देशन में संपन्न हुआ।