इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता कर एक बार पुन: जीत हासिल की। महाविद्यालय भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रश्मि तिवारी ने बताया कि शासकीय गृहविज्ञान अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय इटारसी के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। शासकीय गृहविज्ञान अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम संभाग में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाषण 23 दिसंबर 2024, लोक नृत्य, एकल टीम मैनेजर डॉक्टर अशुन्ता कुजर लोक नृत्य समूह 3 जनवरी 2025 टीम मैनेजर श्रीमती ज्योति दीवान सामान्य ज्ञान 6 जनवरी 2025 टीम मैनेजर सुषमा सगर थीं।
भाषण प्रतियोगिता में तृप्ति ओमकार ने प्रथम स्थान, लोक नृत्य एकल में उदय सिंह चौहान द्वितीय एवं लोक नृत्य समूह में विशाल वर्मा समूह ने प्रथम स्थान, सामान्य ज्ञान में श्रद्धा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डा राकेश मेहता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उत्साह वर्धन किया, साथ ही आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। टीम मैनेजर डॉ. असुंता कुजुर संगीत एवं नृत्य प्रभारी ज्योति दीवान एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए बधाई प्रेषित की। राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय भोपाल एवं भाषण प्रतियोगिता शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल में आयोजित की जायेगी।