इटारसी। शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी के विद्यार्थियों ने अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित पांच विधाओं में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का परचम लहराया। युवा उत्सव की 22 विधाओं में आठ जिले के प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की जिसमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, एवं बैतूल जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता में शासकीय एमजी महाविद्यालय इटारसी की छात्रा तृप्ति ओंकार ने पक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कोमल मनवारे वाद- विवाद प्रतियोगिता के विपक्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थल चित्रण में अभिषेक सोनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया कार्टूनिंग प्रतियोगिता में मयूर चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एकांकी विधा में भी ओम सिंह, अभिषेक सोनी, हितेश मेहरा, इशिका पांडे ,मयंक कनौजिया, गीता चौहान एवं ग्रुप ने तृतीय प्राप्त किया।
सफलता की सबसे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रतिष्ठा दिलाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों से महाविद्यालय की पहचान स्थापित होती है। सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। आगे भविष्य में अपनी-अपनी विधाओं में मानक स्थापित करेंगे ऐसी शुभकामनाएं देती हूं। महाविद्यालय परिवार ने भी सफलता पर बधाई दी।