शैक्षणिक टूर पर ट्राइडेंट पहुंचे एमजीएम के विद्यार्थी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) के रसायन शास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र/ बायोटेक्नोलॉजी/ माईक्रोबायोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ.राकेश मेहता एवं रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बस्सा सत्यनाराणा के नेतृत्व में ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी का शैक्षणिक भ्रमण किया।

विद्यार्थियों ने धागा बनाने से लेकर उससे कपड़ा उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रक्रिया के दौरान रूई को स्पिनिंग होती है, उसके बाद यार्न बनता है, तैयार धागे को मशीन पर चढ़ाया जाता है, इसमें कई रोलरों के बीच से निकलता हुआ धागा तैयार होता है। अंतिम रोलर से निकला धागा बुनाई हेतु तैयार होता है। साइजिंग एक प्रक्रिया है जिसमें स्टार्च पाउडर व कुछ अन्य केमिकल्स को मिलाया जाता है।

साइजिंग के बाद ग्रे बेचिंग के बाद प्रोसेसिंग होती है व उसके बाद प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाता है कि उत्पाद प्रयोग करने योग्य है या नहीं, फिर पैकेजिंग के बाद वेयरहाउस में जाता है।

42 विद्यार्थियों के दल के साथ डॉ. राकेश मेहता प्राचार्य, डॉ. बस्सा सत्यानारायाना विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र, डॉ. विवेक पाटीदार, डॉ. मीनू शर्मा, अंकिता पाण्डेय, ज्योति चौहान, बीएस यादव, ब्रजेन्द्र गौर,  तिलकराज चौधरी, नवीन पटैल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।    इसी भ्रमण में कंपनी के टॉवल प्लांट के एचआर साजिया खान, स्नेहा का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!