पैसा मांगने पर माइक्रो फायनेंस कंपनी के एजेंट से मारपीट

Post by: Aakash Katare

इटारसी। नगर के बारह बंगला क्षेत्र में वसूली करने गये माइक्रो फायनेंस कंपनी (micro finance company) के एजेंट से मारपीट की गई है। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

फरियादी शिवचरण पिता राज सिंह ठाकुर 25 वर्ष ने अपने साथ प्रदीप पिता मोहनलाल जोशी 30 वर्ष के साथ इटारसी सिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी कि बारह बंगला निवासी अतुल बारमासे ने उसके साथ मारपीट कर गाली गलौच की है। फरियादी ने बताया कि वह स्पंदना स्फूर्ति नामक माइक्रो फायनेंस कंपनी में वित्तीय सहायक के पद पर कार्यरत है।

आज वह कंपनी से लोन लेने वाली 12 बंगला निवासी महिला दीपा पति कृष्णा बारमासे से लोन की किस्त लेने गया था। तभी उसके बेटे अतुल बारमासे ने उसे गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी और हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया जो उसके सिर में लगा और खून निकलने लगा।

फरियादी ने बताया कि एरिया मैनेजर प्रदीप जोशी को घटना की जानकारी दी है और साथ आकर शिकायत दर्ज करायी। घटना के वक्त जमना भदौरिया, विष्णु भदौरिया, कावेरी चौहान ने बीच बचाव करके उसे बचाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!