- – अंतिम दिन मीडिया से बोले, भाजपा के प्रति जनता में संतोष के भाव
- – आठ दिन सर्वे के बाद वापस लौट गये प्रवासी विधायक
इटारसी। बिहार से नर्मदापुरम जिले के विधानसभा क्षेत्रों में आए प्रवासी विधायक आज लौट गये हैं। नर्मदापुरम विधानसभा में बिहार के बेनीपट्टी क्षेत्र से आये बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक विनोदनारायण झा ने अपने प्रवास के अंतिम दिन मीडिया से चर्चा में कहा कि क्षेत्र में माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। जनता मप्र सरकार के कामकाज से संतुष्ट है और पुन: मप्र में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।
विश्राम गृह में नर्मदापुरम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, नर्मदापुरम से वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी, महेन्द्र यादव भी मौजूद थे। श्री झा ने कहा संगठन के कार्यों में एकरूपता बनी रहे, एकदूसरे के कामों की समीक्षा करते रहते हैं। नर्मदापुरम आने का सौभाग्य मिला, यहां के रीति-रिवाज देश की संस्कृति के अनुरूप ही हैं। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक एक ही दल की सरकार होने के बावजूद एंटी इनकंवेंसी नहीं होना इस बात का प्रमाण है कि यहां के लोग सरकार के कामकाम से संतुष्ट हैं। यहां उन्हें प्रो इनकंवेंसी देखने को मिली, इसका कारण है कि पंद्रह माह की कांग्रेस सरकार ने जो वादाखिलाफी की, इससे लोगों को कांग्रेस की सच्चाई का पता चल गया कि वे लोग केवल कहते हैं, करते नहीं जबकि भाजपा जो कहती है, वह करती भी है। उन्होंने दावा किया के भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी।
मप्र में रोजगार को लेकर युवाओं के असंतोष पर कहा, जब हम काम करते हैं तो अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं, जो रह गया है, अगली पंचवर्षीय में उसे पूरा किया जाएगा। टिकट किसे मिले, इस सवाल पर झा ने कहा कि यह काम संगठन और पार्टी सिस्टम का है, यह उनका काम नहीं है। कुछ अंतुष्ट कार्यकर्ताओं के सवाल पर बोले, यह होना नहीं चाहिए, हमने उनसे भी बात की है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की धुरी होते हैं और इसलिए आपके माध्यम से सारा समाज विभिन्न बातों से अवगत होता है। उन्होंने प्रवासी विधायक श्री झा और पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया।
लोगों में गजब का संतोष देखने को मिला
सोहागपुर विधानसभा में आये बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक जीवेश कुमार मिश्र ने कहा कि उन्हें एक सप्ताह पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूमने को मौका मिला और वे हर वर्ग के लोगों से मिले, किसानों से भी मिले, सब जगह भाजपा सरकार के कामकाज से गजब का संतोष देखने को मिला। कोविडकाल में यहां के विधायक विजयपाल की सेवा भावना को लोग आज भी याद करते हैं। कुछ विरोधी दल के लोगों ने भी विधायक के काम और व्यवहार की तारीफ की है।
इस अवसर पर विधायक विजयपाल ने भी अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने हर क्षेत्र में काम किये हैं और निरंतर काम चल रहे हैं। मीडिया के सवालों के जवाब में प्रवासी विधायक श्री मिश्र ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब आपके घर में कोई कार्यक्रम होता है तो इतने कार्यों के बीच कुछ भूल भी जाते हैं, ऐसी ही कुछ भूली हुई चीजों को याद दिलाने यह विधायकों का प्रवास है। इटारसी के मीडिया से पहली बार मुखातिब होने के सवाल पर विजयपाल ने कहा कि वे मीडिया के साथियों से मिलते रहते हैं, मीडिया का बराबर सहयोग भी मिलता है, इटारसी के पास ही प्रवासी विधायक श्री मिश्र का दौरा था तो हमने यहीं मीडिया से मिलने का विचार किया है।
शोभापुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुए गंभीर बिजली संकट के नर्मदांचल डॉट कॉम के सवाल पर विधायक विजयपाल ने कहा कि उस वक्त बारिश हो रही थी, फाल्ट हो रहे थे, विभाग के लोग भी मेहनत कर रहे थे, लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था। हमने अधिकारियों से बातचीत करके व्यवस्था में सुधार कराया है। अब सबकुछ ठीक है, हमने सोहागपुर विधानसभा में बिजली के क्षेत्र में कई काम किये हैं, नये-नये बिजली सब स्टेशन बने हैं, कई जगह पांच एमवीए के एक ट्रांसफार्मर की जगह दो-दो रखवाये हैं। पलकमति की दुर्दशा के सवाल पर विजयपाल सिंह ने कहा कि हम पलकमति की दशा को सुधारने पांच करोड़ रुपए स्वीकृति कराके लाये हैं। जब नगर परिषद हमारी थी तो एक करोड़ रुपए से हमने घाट भी बनवाये हैं। उन्होंने दावा किया कि अगले तीन वर्ष में पलकमति को सावरमति बनाकर दिखायेंगे।