इटारसी। मिहानी परिवार (Mihani Family) ने शासकीय अस्पताल (Govt Hospital) को आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु एक लाख एक हजार रुपए का चेक सौंपा है। आज अधीक्षक को मिहानी परिवार से संजय मिहानी ने यह चेक सौंपा है।
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मिहानी परिवार की तरफ से सदस्य संजय मिहानी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.आर के चौधरी (R.K Choudhari) को कॉविड मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक दवाई एवं उपकरण खरीदने हेतु 1 लाख एक हजार रुपये का चेक सचिव रोगी कल्याण समिति के नाम सौंपा।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉ राकेश चौधरी, डॉ डीजे ब्रह्मचारी, डॉ विकास जैतपुरिया, डॉ महेंद्र चौहान, डॉ प्रीति थॉमस, डॉ संजय राघव, डॉ आशुतोष चौरे उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग ने इस सहयोग के लिए मिहानी परिवार का आभार व्यक्त किया है।