इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगीत प्रेमियों के ग्रुप ‘मिले सुर मेरा तुम्हाराÓ ने इटारसी शहर की 11 नामचीन महिला गायिकाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में किया था। सभी गायिकाओं को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, उनकी पत्नी श्रीमती निधि चौरे और वरिष्ठ पत्रकार सुश्री मंजू ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संगीत की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अखिल दुबे, जुगल किशोर शर्मा, अशोक तिवारी, अनुराग दीवान, चंद्रेश मालवीय, पंकज गुप्ता, धनराज खाड़े, रोहित नागे, कृष्णा राजपूत, आशीष चौधरी और बालकृष्ण मालवीय ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन चंद्रेश मालवीय ने तथा आभार अशोक तिवारी ने व्यक्त किया।




इनका किया सम्मान
श्रीमती राधिका राणा, श्रीमती अर्चना शुक्ला, श्रीमती श्वेता पगारे, श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना चौधरी, श्रीमती पूजा राजपूत, श्रीमती आशामणि प्रजापति, सुश्री राशि खाड़े, सुश्री वंदना कुशवाह, सुश्री वंदना चौरे, सुश्री तनिष्का शर्मा का सम्मान किया गया।
सुर भी साधे गये

जिन 11 महिला गायिकाओं को सम्मानित किया गया, उन सभी ने उपस्थित लोगों को एक-एक मधुर गीत भी सुनाये और कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। सभी गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए तो दो घंटे का समय कैसे गुजर गया, पता नहीं चला। सभी ने सम्मानित करने पर मिले सुर मेरा तुम्हारा ग्रुप को धन्यवाद भी दिया।
विशेष सम्मान इनको

पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पानी बचाओ संस्था की श्रीमती अर्चना विनोद चौधरी को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। श्रीमती चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पर पानी का स्टॉल के साथ पानी बचाने, पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश देती प्रदर्शनी भी लगायी थी। उनके पति और रेलवे में चीफ यार्ड मास्टर विनोद चौधरी, बच्चे अनुष्का और आयुष चौधरी ने भी जलसेवा में उनका साथ दिया। सभी ने उपस्थित लोगों को स्टील के गिलास में पानी सर्व किया। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने इनको सम्मानित किया।



