इटारसी। सिख समाज के पूजनीय गुरु श्री गुरुगोविंद सिंघ (Guru Shree Gurugovind Singh) के छोटे पुत्रों एवं माता गुजर कौर को शहीद करने को ठंडे बुर्ज में भूखा प्यासा रखा था, तब नबाब के सेवक बाबा मोतीराम मेहरा ने भूख से बचाने दूध उपलब्ध कराया था।
उक्त घटना की स्मृति में गुरद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा जयस्तंभ चौक पर दूध वितरण किया। इस अवसर पर सिंघ सभा के संरक्षक जसपाल सिंह भाटिया पाली, अध्यक्ष जसवीर छाबड़ा, गुरद्वारा के ग्रंथी सतनाम सिंह, सर्व ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र ओझा, पंडित प्रमोद पगारे, क्रिश्चियन समाज के अध्यक्ष जयराज भानु, ईएलसी चर्च के पास्टर राहुल दास, हाजी मुस्ताक अहमद सहित सिख समाज के अनुयायी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।