प्रभारी मंत्री ने आमजन और किसानों के लिए अधिकारियों को दिये ये निर्देश

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– किसानों को समय पर भुगतान किया जाए
– किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले
– पेयजल योजनाओं का व्यवस्थित संचालन करें
– जिले में जल संरचनाओं का जाल बिछाएं
नर्मदापुरम। जिले के किसानों (Farmers) को समर्थन मूल्य (Support Price) पर खरीदे गेहूं एवं चने का समय पर भुगतान, भुगतान संबंधी तकनीकी व खाते संबंधी समस्या का शीघ्र निराकरण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister’s Girl Marriage Scheme) के तहत पूरे जिले में सुव्यवस्थित ढंग से विवाह सम्मेलनों का आयोजन और जल अभिषेक अभियान (Jal Abhishek Abhiyan) के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न जल संरचनाओं का जाल बिछाने जैसे निर्देश प्रभारी मंत्री एवं खनिज संसाधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Minister in charge and Mineral Resources Minister Brijendra Pratap Singh) ने जिला मुख्यालय पर हुई समीक्षा बैठक में दिये।
सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh), विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Narmadapuram Dr Sitasaran Sharma), विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा (MLA Seonimalwa Prem Shankar Verma), विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (MLA Pipariya Thakur Das Nagvanshi), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम(District Panchayat CEO Manoj Sariam), माधव दास अग्रवाल (Madhav Das Agarwal), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), हरिशंकर जैसवाल (Harishankar Jaiswal) सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले

प्रभारी मंत्री ने कहा कि नर्मदापुरम जिले के किसानों को मूंग फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले। उन्होंने नहरों से सुचारू सिंचाई के लिए वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जिले के ग्रामीण इलाकों में किसानों को सिंचाई एवं घरेलू उपयोग के लिए निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देश एमपीईबी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति, सिंचाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनका निराकरण किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

अभी तक गेहूं खरीद की जानकारी

जिला आपूर्ति नियंत्रक नर्मदापुरम ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022 23 अंतर्गत अभी तक 30519 किसानों से 333933 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है, जिसमें से 316590 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो चुका है, जो कि कुल खरीदी का 96 प्रतिशत है। इसी तरह जिले में 13162 किसानों से अभी तक 48000 मीट्रिक टन चने की खरीदी की जा चुकी है। उपसंचालक सामाजिक न्याय प्रमिला वायकर ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सभी ब्लॉकों में विभिन्न तिथियों पर विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। सबसे पहले 24 मई को केसला ब्लाक अंतर्गत तिलक सिंदूर में विवाह कार्यक्रम होगा, जिसमें 145 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार किया है, जिसमें 38000 राशि की सामग्री वितरण, 11000 राशि का चेक विवाह जोड़े को एवं 6000 आयोजन समिति को दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि योजना के तहत वितरित की जाने वाली सामग्री का व्यवस्थित एवं समितियों के सामने वितरण किया जाए।

जल अभिषेक अभियान

जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जलाभिषेक अभियान अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिसमें प्रमुख रूप से कैच द रैन अभियान, अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर योजना के तहत निर्मित जल संरचनाओं के बारे में बताया। बैठक में सांसद श्री सिंह ने विद्युत विभाग अंतर्गत संचालित समाधान योजना का व्यवस्थित ढंग से संचालन करने एवं योजना संबंधी आ रही शिकायतों के निराकरण के निर्देश अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!