राज्य मंत्री पटेल ने अमर पाटन के बाजार क्षेत्र में बांटे मास्क

Post by: Poonam Soni

जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल (Minister of State Ramkhelavan Patel) ने कोरोना से बचाव के जन-जागरूकता अभियान के शुभारंभ के मौके पर आज सतना जिले के अमर पाटन में प्रात: 11 बजे बाजार क्षेत्र में जन-सामान्य को मास्क वितरित किये। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एक उपाय मास्क लगाना भी है। राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) से बचाव का टीका नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘2 गज़ की दूरी-मास्क है जरूरी’ का मूल मंत्र कोरोना संक्रमण से बचाव का अचूक उपाय है। राज्य मंत्री श्री पटेल ने व्यापारियों एवं दुकानदारों से अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में सामाजिक दूरी के लिये गोले बनाये जाने का आग्रह किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!