ट्रेनों में चोरी करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

ट्रेनों में चोरी करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

इटारसी। ट्रेनों में चोरी करने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में रेल पुलिस को सफलता मिली है। इससे पूछताछ में 9 वारदात का खुलासा हुआ और अब तक करीब 64 हजार रुपए के जेवर, नगदी और मोबाइल बरामद हो चुके हैं। जीआरपी के अनुसार एसपी रेल हितेष चौधरी ने ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर इसकी रोकथाम के निर्देश दिये थे। डीएसपी रेल अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में जांच और मुस्तैदी से एक आरोपी हाथ आया। 4 जनवरी को जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से जबलपुर से नागपुर की यात्रा के दौरान अज्ञात ने एक यात्री का बैग चुराया था जिसमें मोबाइल और नगदी रुपए थे। रिपोर्ट के बाद जांच के दौरान हाथ आये आरोपी ने पूछताछ में चार अन्य साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया। उनकी तलाश की जा रही है। आरोपी से एक सोने की चेन कीमत 50 हजार, सोने की नथ 1100 रुपए, दो मोबाइल 10,500 रुपए, नगदी 2400 रुपए बरामद किये जा चुके हैं।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बीएस चौहान, सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह, कमलेश पांडे, ओपी गढ़वाल, केएम रिछारिया, आरक्षक कृष्ण कुमार, विष्णु मूर्ति शुक्ला, दिलीप रघुवंशी और अमित की सराहनीय भूमिका रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!