ट्रेन में चोरी करने वाला नाबालिग पकड़ाया, 2 लाख से अधिक के जेवर और मोबाइल जब्त

Post by: Rohit Nage

Minor caught stealing in train, jewelery and mobile worth more than Rs 2 lakh seized
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियो की चोरी करने वाले इटारसी के नाबालिग बालक को पकड़ा है। उससे कुल कीमती 02 लाख 28 हजार रुपये के जेवर सहित 04 मोबाइल जब्त किये है। यह बालक सोते हुए यात्रियों को टारगेट करता था।

जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओ की रोकथाम एवं तलाश हेतु राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देशों एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कूल्हाड़ा के मार्गदर्शन में जीआरपी इटारसी ने सतत चेकिंग, गश्त, ड्यूटी एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता से निगरानी की और आज मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी जीआरपी राम स्नेह चौहान ने तत्काल टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान प्लेटफार्म नंबर 1 खंडवा छोर, रेलवे स्टेशन भेजा।

प्लेटफार्म पर एक संदेही बैठा मिला। उसने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया तो उसे घेराबंदी कर पकड़ा। उसे पूछताछ हेतु थाना लाया गया। जुर्म स्वीकार करने व दिये मेमोरंडम अनुसार माल मसरूका बरामद करने टीम को रवाना किया। बालक के घर नाला मोहल्ला इटारसी में घर के अंदर रखी एक लोहे की पेटी खोलकर उसके अंदर छिपाकर रखे हुये एक जोड़ सोने की झुमकी एवं एक अंगूठी निकाल कुल कीमती 78,000 रुपए के जब्त किये। पेटी के अंदर कपड़ो के नीचे छिपाकर रखे 04 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के टच स्क्रीन वाले कुल कीमत 1,50,000 रुपए के मिले।

इन ट्रेनों से चुराना स्वीकार किया

  • फरियादी सुमित बरमानी पिता विजय ट्रेन 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस के कोच एम/1 मं ेकटनी साउथ से रानी कमलापति की यात्रा कर रहा था, रेल्वे स्टेशन नर्मदापुरम आने के पहले नींद खुलने पर देखा तो कोई अज्ञात बदमाश फरियादी का एक ट्राली बैग लाल कलर का जिसमें 4-5 जोड़ लेडीस पेंट शर्ट एवं अंडर गार्नमेंट्स, एक सोने की अंगूठी चोरी कर ले गया। बालक से उक्त प्रकरण में चोरी किया गया एक सोने की अंगूठी कीमती 30,000 रुपए जब्त किये हैं।
  • फरियादी सुमन देवी पति शंकरराम हरजन ट्रेन नंबर 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस के कोच नंबर एस/4 पर अपने पति के साथ नई दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा कर रहा था, यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन इटारसी से गाड़ी छूटने के बाद तो कोई अज्ञात बदमाश फरियादी का लेडीस पर्स चोरी कर ले गया। आरोपी से उक्त प्रकरण में सोने की एक जोड़ सोने की झुमकी कीमत 048,000 रुपए जब्त की गयी है।
  • रेल्वे स्टेशन इटारसी के प्लेटफार्म एवं ट्रेनों से पूर्व मे चोरी किए 04 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियो के टच स्क्रीन वाले जब्त किए हैं।

इनकी सराहनीय भूमिका

कार्य में थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उप निरीक्षक श्रीलाल पड़रिया, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक अमित, सुमित, विष्णुमूर्ति, तृप्ति ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!