मीसाबंदियों का गणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान

Rohit Nage

इटारसी। शहर में स्व. सरताज सिंह (Late. Sartaj Singh), स्व. अनिलकुमार शर्मा (Late. Anilkumar Sharma), स्व. शीतल प्रसाद मिश्रा (Late. Sheetal Prasad Mishra), स्व. लीलाधर अग्रवाल (Late. Leeladhar Agarwal), स्व. सूरजप्रकाश खन्ना (Late. Suraj Prakash Khanna) के परिवारजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में सम्मान ग्रहण करेंगे।

उक्त जानकारी लोकतंत्र सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष राम आसरे वाजपेयी (Ram Asare Vajpayee) ने दी। श्री बाजपेयी ने बताया कि नर्मदापुरम (Narmadapuram) में विट्ठलराव हर्णे, रमेश बरगले, मधुकर राव हर्णे एवं होरीलाल केकरे के परिवारजनों ताम्रपत्र ग्रहण करेंगे। जिलाध्यक्ष श्री बाजपेयी ने समस्त लोकतंत्र सेनानी के परिवारजनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!