‘लापता लेडीज’ ऑस्कर में शामिल, किरण राव ने कहा- शुक्रिया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

'Missing Ladies' included in Oscar, Kiran Rao said- thank you

मुंबई, 23 सितंबर (हि.स.)। किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (‘Missing Ladies’) को ऑस्कर पुरस्कारों (Oscar Awards) के लिए चुना गया है। बतौर निर्देशक किरण राव की यह पहली फिल्म है, जिसे ऑस्कर पुरस्कार के लिए चुना गया है। ऑस्कर के लिए चुने जाने पर किरण राव ने अपनी पूरी टीम और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है।

यह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक साधारण घर की महिलाओं की कहानी है। इस फिल्म की कहानी को काफी सराहा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी सफलता हासिल की। इस संबंध में किरण राव ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है। किरण राव ने अपने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म लापता लेडीज को भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर में भेजने का फैसला लिया गया है। यह मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत की पहचान है।’ सिनेमा हमेशा दिमागों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और सार्थक बातचीत करने का एक सशक्त माध्यम रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भारत की तरह दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी।’

उन्होंने कहा, “इस साल हमारी फिल्म सभी अच्छी फिल्मों में से चुनी गई है, यह बहुत खुशी की बात है, क्योंकि हम सभी इसके हकदार हैं। मैं इस तरह का विश्वास दिखाने के लिए आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) और जियो स्टूडियोज (Jio Studios) को दिल से धन्यवाद देती हूं। दर्शकों का प्यार और समर्थन हमारे लिए बहुत बड़ा समर्थन है। आपका विश्वास हमें नये कार्य करने की शक्ति देता है। इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए एक बार फिर धन्यवाद। हम इसे आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं और बड़े उत्साह के साथ आगे की यात्रा पर निकलेंगे…”

error: Content is protected !!