लापता राहुल जैन, पुलिस देख रही सीसीटीवी फुटेज

इटारसी। जयस्तंभ चौक पर वर्धमान मेडिकल (Vardhman Medical) के संचालक राहुल पिता मांगीलाल जैन कल रात 10 बजे से लापता है, और आज तक पता नहीं चल सका है। आज पुलिस ने उनके घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की है। इस दौरान भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), शिरीष कोठारी (Shirish Kothari) और एसडीएमओ महेन्द्र मालवीय (SDMO Mahendra Malaviya) भी उनके घर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि राहुल जैन कल रात को करीब दस बजे दुकान बंद करने के बाद घर नहीं पहुंचे हैं। दुकान के कर्मचारी को नगदी और दुकान की चाबी देकर घर भेजा और मोबाइल दुकान पर ही छोड़ दिया। परिजन लगातार तलाश कर रहे हैं और पुलिस ने भी तलाश प्रारंभ कर दी है, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल सका है। राहुल ने भी कोई संपर्क नहीं किया जबकि मोबाइल दुकान में छोड़कर जाने से उनसे भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।