साफ करवाकर पानी की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
इटारसी। प्राकृतिक जल स्रोत आज के समय में अति आवश्यक है। जिस तरह से भू-जलस्तर लगातार गिर रहा है, आवश्यक है कि हम इन प्राकृतिक जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करें। यह बात आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने व्यक्त किए।
आज विधायक डॉ शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के साथ आजाद चौक स्थित 100 वर्ष से अधिक पुराने भोला मोती कुएं का निरीक्षण किया, साथ ही इसे साफ कराने के निर्देश दिए। स्थानीय दुकानदारों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को यह बताया कि कुएं में आज भी पर्याप्त पानी हैं। लगातार कचरा फैके जाने के कारण इसकी झिर बंद हो गई है।
अगर यह कचरा निकवाकर इसे खाली किया जाए तो उस झिर से यह कुआं पानी से लबालब हो जायेगा जिससे आसपास के सभी व्यापारियों और रहवासियों को पानी की समस्या नहीं होगी साथ ही इससे आस पास के क्षेत्र का भू-जल स्तर भी अच्छा बना रहेगा। व्यापारियों के निवेदन पर नपाध्यक्ष ने अधिकारी को तत्काल मौके पर बुलाकर कुएं की सफाई और कुएं के साइड में फर्सियां हटाकर रोड बनाने के निर्देश दिए जिससे यहां बैठे फूल माला विक्रेताओं को यहां बैठाया जा सके ।