सिवनी-मालवा। विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma) ने ऐसे बूथ जो भाजपा वर्षों से हारते हुए आ रही है, उनमें विधानसभा सिवनी मालवा क्षेत्र के ऐसे योद्धाओं को तैयार किया है जो हारे हुए बूथ को जिताने में अभी से पार्टी के लिए काम करेंगे और हारने वाले बूथों को जिताने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
भाजपा के युवा नेता और सशक्तिकरण में विधायक द्वारा बनाई गई टीम के सदस्य दिनेश मेहतो ने कहा कि विधायक ने जो हम पर विश्वास जताया है, हम खरे उतरेंगे।
इनको किया है शामिल
रितेश जैन, शंभू सिंह भाटी, रघुवीर सिंह राजपूत, ब्रजकिशोर पटेल, अजित मंडलोई, शैलेन्द्र दीक्षित, अशोक साहू, राममोहन राजपूत, ईश्वरदास जमींदार, दिनेश मेहतो, सीमा कास्दे, प्रमेश मालवीय, श्रीघर अग्रवाल, रामजीवन साध, योगेन्द्र राजपूत, रीता ठाकुर, अजय साहू, योगेन्द्र चंदेल, शैलेन्द्र गौर, पवन गौर, गोविंदराम महंत, रामकिशोर यादव, भगवान दास यादव, अनुराग यादव, अमित पटेल, सचिन अग्रवाल, शिवनाथ।