विधायक ने तीन विभागों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किये

विधायक ने तीन विभागों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किये

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) ने तीन विभागों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किये हैं। इनमें रोगी कल्याण समिति और मंडी में नयी नियुक्ति है, जबकि मंडी प्रतिनिधि को सीएम राईस स्कूल में अपना प्रतिनिधि बनाया है।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr.Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) की रोगी कल्याण समिति में पार्थसिंह राजपूत को अपने प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया है। इसी तरह से कृषि उपज मंडी में प्रतिनिधि गोविन्द बांगड़ को सीएम राइस स्कूल में विधायक प्रतिनिधि एवं देवेन्द्र पटेल को कृषि उपज मंडी इटारसी में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!