गृहमंत्री बोले, जांच प्रचलन में है
इटारसी। विधानसभा सत्र में होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) ने गृह मंत्री से की गई गयी शिकायत पर अपराध दर्ज न होने संबंधी सवाल किया। उन्होंने गृहमंत्री से पूछा कि क्या टीआई इटारसी, हरेन्द्र नारायण (TI Harendra Narayan) के खिलाफ 14 फरवरी 2020 को विधायक निधि का दुरुपयोग कर कन्फिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का झूठा आरोप लगाने प्रकरण पंजीबद्ध करने, 4 फरवरी 2020 को सूचना देकर किये जा रहे धरने में संदिग्ध भूमिका की जानकारी चाही। यह भी पूछा कि 14 फरवरी की शिकायत की जांच में विधायक निधि की कितनी राशि का दुरुपयोग होना पाया गया, यदि नहीं हुआ तो क्या शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया, यदि नहीं तो क्यों? इस संबंध में हरेन्द्र नारायण की कॉल डीटेल की जानकारी भी मांगी थी। दोनों शिकायतों में तत्कालीन नगर निरीक्षक द्वारा नस्तीबद्ध की गयी तो कब, क्यों और कब हस्ताक्षर किये।
गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि जांच वर्तमान में प्रचलित है। जांच पर से आवेदक द्वारा लगाये आरोप थाना प्रभारी स्तर पर सिद्ध होना नहीं पाये गये, इसलिए कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। परंतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच में अनुत्तरित बिन्दु होने से पुन: जांच प्रचलित रखी गयी है। जांच के दौरान काल डिटेल निकाले जाने की कोई आवश्यकता नहीं होना पाया गया। तत्कालीन नगर निरीक्षण राघवेन्द्र सिंह चौहान ने शिकायत जांच रिपोर्ट पर कब हस्ताक्षर किये गये इसका जांच प्रतिवेदन में उल्लेख नहीं है, किन्तु 7 मार्च 2020 को तत्कालीन थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह चौहान ने उक्त शिकायतों के संबंध में प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद कार्यालय को अपने पदमुद्रा हस्ताक्षर सहित प्रेषित किया है।
इटारसी-होशंगाबाद में कितनी अवैध कालोनी
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के इटारसी एवं होशंगाबाद में अवैध कालोनी (Illegal colony) संबंधी सवाल पर बताया कि 1 अप्रैल 2015 से प्रश्न दिनांक तक होशंगाबाद शहर में 45 वैध एवं 5 अवैध तथा इटारसी में 8 वैध और 3 अवैध कालोनियां चिह्नित की गई हैं। वैध कालोनियों में कालोनाइजर द्वारा राज्य शासन के विनियमों के अंतर्गत कालोनियों को विकसित करना अनिवार्य होता है। अवैध कालोनियों हेतु इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है। होशंगाबाद शहर की अवैध कालोनियों में कोई स्थायी कनेक्शन नहीं है एवं 4 अस्थायी कनेक्शन तथा इटारसी शहर की अवैध कालोनियों में कोई 22 अस्थायी कनेक्शन है।
प्रधानमंत्री आवास की किश्त में देरी
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास की किश्त मिलने में हो रही देरी पर सवाल किया जिस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि होशंगाबाद एवं इटारसी नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के जिस घटक में आवास का निर्माण हितग्राही द्वारा स्वयं किया जाता है, जिसके भौतिक प्रगति के अनुसार जिओ टैगिंग के उपरांत भारत सरकार से राशि प्राप्त होने पर किश्तों का भुगतान हितग्राहियों को किया जाता है।