विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने बच्चों के साथ किया विशेष मध्यान भोजन

Post by: Rohit Nage

MLA, Collector and SP had special midday meal with children
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। नर्मदापुरम विधायक डॉ सीता सरन शर्मा, कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह एवं जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे ने शासकीय माध्यमिक शाला बांद्राभान पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ विशेष मध्यान भोजन ग्रहण किया।

भोजन में खीर, पूरी, सब्जी, पुलाव एवं मिष्ठान परोसा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, एसडीएम श्रीमती नीता कोरी, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित रहकर विशेष मध्यान भोजन ग्रहण किया।

error: Content is protected !!