
ग्राम सोनतलाई में विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ
इटारसी। गुर्रा-रामपुर सर्किल के प्रमुख ग्राम सोनतलाई में विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है, जिसका शुभारंभ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित राजीव दीवान ने आज 5 दिसंबर को किया।
विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह द्वारा प्रदत्त कप एवं ट्रॉफी के माध्यम से आयोजित है। इस प्रतियोगिता में सिर्फ सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र की 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को विधायक कब के साथ 31,000 रुपए नगद एवं उपविजेता टीम को 15000 नगद एवं विधायक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
यह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रीन पार्क स्टेडियम ग्राम सोनतलाई में आयोजित हो रही है, जिसकी समस्त व्यवस्थाएं एनडीसीसी क्रिकेट क्लब की आयोजन समिति द्वारा की जा रही है। आज शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र की सभी 16 टीमों के खिलाड़ी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।