विधायक कप : फुटबाल में फाइटर क्लब इटारसी विजेता

Post by: Rohit Nage

– बेडमिंटन में प्रियांशु यादव, उत्कृष्ट वर्मा, सुहानी सक्सेना विजेता

इटारसी। सिटी स्पोट्र्स काम्पलेक्स (City Sports Complex) में तीन दिवसीय विधायक कप (Vidhayak Cup) बेडमिंटन (Badminton) और खेल प्रशाल में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता (Football Competition) का समापन हो गया। कल सोमवार से नर्मदापुरम (Narmadapuram) में कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) का शुभारंभ एनएमवी कालेज (NMV College) में होगा। आज श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल (Shrimant Vijayaraje Scindia Khel Prashal) में 90 मिनट के खेल में फुटबाल का निर्णय नहीं हो सका। फाइटर क्लब इटारसी और पुलिस लाइन नर्मदापुरम की टीम ने पूरा दमखम दिखाया। दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया और यहां भी निर्णय नहीं हो सका। 12-12 पेनाल्टी किक से भी फैसला नहीं हुआ फिर सडन डैथ में फाइटर क्लब को जीत मिली।

बेडमिंटन प्रतियोगिता के परिणाम बैडमिंटन में 17 वर्ष आयु बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रियांशु यादव इटारसी, द्वितीय स्थान अक्षांश सराठे नर्मदापुरम, 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग बालक में प्रथम उत्कर्ष वर्मा इटारसी, द्वितीय धु्रव नागू नर्मदापुरम, बालिका वर्ग में सुहानी सक्सेना प्रथम, पूर्वा सोनी द्वितीय, 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुमित बरमैया प्रथम सुनील मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विशेष अतिथि मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सभापति राकेश जाधव, प्रतियोगिता के संयोजक जगदीश मालवीय, जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। स्वागत भाषण राकेश जाधव ने दिया। संचालन अश्वनी मालवीय ने किया।

संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि अद्भुत खेल रहा। फुटबाल में जोश और जुनून दिखा तो बेडमिंटन में उम्र से कहीं अधिक क्षमता के दर्शन हुए। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई और जो जीत नहीं सके, उनको शुभकामनाएं दीं। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि खेल मंत्री से बात करके अगले वर्ष से खेल महाकुंभ प्रारंभ किया जाए ताकि अन्य खेल भी इसमें शामिल किये जा सकें। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और जो जीत नहीं सके, उनको और मेहनत करने की सीख देते हुए अगले प्रयास में जीत की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में सहयोगी मो.जाफर सिद्दीकी, खेल विभाग के नर्मदापुरम ब्लाक समन्वयक महेन्द्र पचलानिया, दीपक अठोत्रा, देवेन्द्र पटेल, संजीव दीपू अग्रवाल, राकेश पांडेय, सागर शिवहरे, राहुल चौरे, रोहित गौर, आलोक राजपूत, विवेक भदौरिया, मनोज पोपली, भागवत सिंह, सत्यम अग्रवाल, दीपक परदेशी, सुनील जैन, केके तिवारी, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, मनजीत कलोसिया सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!