विधायक कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन 4 अगस्त से

Rohit Nage

  • – स्थानीय खिलाडिय़ों को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का अवसर
  • – फुटबाल और बैडमिंटन इटारसी में, कबड्डी नर्मदापुरम में

इटारसी। विधायक कप खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 अगस्त से 9 अगस्त तक होगा। इस दौरान 4,5 एवं 6 अगस्त को इटारसी के सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स न्यास कालोनी में बैडमिंटन प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में होगी। फुटबाल प्रतियोगिता भी इटारसी में होगी, जबकि नर्मदापुरम में कबड्डी के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में केवल नर्मदापुरम-इटारसी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ी ही खेल सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के सभागार में हुई।

बैठक में नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सभापति राकेश जाधव, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नर्मदांचल पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे सहित इटारसी में खेलों के जानकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

तीन खेल होंगे दो शहरों में

बैठक में विधायक कप प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की गई। निर्णय लिया कि इस बार विधायक कप मेंं बैडमिंटन, फुटबॉल और कबड्डी खेल कराये जाएंगे। बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स इटारसी में 4,5 और 6 अगस्त 2023 को होगी। फुटबॉल की प्रतियोगिताएं 5 एवं 6 अगस्त 2023 को तथा कबड्डी की प्रतियोगिता 7 एवं 8 अगस्त को नर्मदापुरम के एनएमवी मैदान में होंगी।

आयोजन समिति का गठन

इटारसी शहर में आयोजित होने वाली बैडमिंटन एवं फुटबॉल की प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन समिति बनाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे आयोजन समिति के अध्यक्ष होंगे एवं विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय समिति के संयोजक रहेंगे। फुटबॉल खेल के लिए तकनीकी प्रभारी सत्यम अग्रवाल एवं बैडमिंटन खेल के लिए पंकज कोरी एवं शिबू मैथ्यू तकनीकी प्रभारी रहेंगे। प्रचार प्रसार समिति में राकेश जाधव, सभापति नगर पालिका परिषद एवं राहुल चौरे। मीडिया प्रभारी रोहित नागे एवं वसंत चौहान रहेंगे। बैडमिंटन की आयोजन समिति के सदस्य जाफर सिद्दीकी, अश्वनी मालवीय, सुनील जैन, किरण तिवारी, तरुण पॉपली, दीपू अग्रवाल, रोहित नागे, राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे, राकेश पांडे, सन्नी बत्रा, रोहित बवेजा, रोहित गौर, आलोक राजपूत रहेंगे। फुटबॉल आयोजन समिति सदस्य दीपक परदेसी, निपुण गोठी, पप्पू चौधरी, प्रीतम तिवारी, भागवत सिंह, कृष्णा साहू, कमल ठाकुर, दीपू पुरोहित, मुल्लू रैकवार, डालचंद रैकवार, राकेश रैकवार, राकेश पांडे, अश्वनी मालवीय रहेंगे।

4 अगस्त को होगा उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 जुलाई, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे होगा एवं समापन 7 जुलाई को होगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन के मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा विधायक नर्मदापुरम इटारसी, भूपेंद्र चौकसे अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदा पुरम, पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी, पीयूष शर्मा अध्यक्ष मध्यप्रदेश तैराकी संघ, मदन सिंह रघुवंशी एसडीएम इटारसी, प्रमोद पगारे अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

यहां हो सकते हैं फुटबाल मैच

फुटबॉल खेल के आयोजन के लिए श्रीमंत राजमाता फुटबॉल खेल प्रशाल एवं मिनी गांधी स्टेडियम पर प्रतियोगिता आयोजन कराने के चर्चा हुई। कबड्डी की प्रतियोगिता नर्मदापुरम में 7 एवं 8 अगस्त को आयोजित होंगी। सभी प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क होगी, इसमें किसी भी टीम को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी खिलाडिय़ों को अपने स्वास्थ्य, खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले और उसमें निखार हो, इसी उद्देश्य विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!