सोहागपुर, ( राजेश शुक्ला)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को विधायक विजयपाल सिंह ने अटल कौशल विकास कक्ष का भूमिपूजन किया। यह कक्ष विधायक निधि से निर्मित किया जाना है।इस अवसर पर सुभाषचंद्र बोस शिक्षा समिति के अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल ,समिति सदस्य प्राचार्य राहुल देव ठाकरे,जीवन दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, आकाश पटेल सहित शिशु मंदिर परिवार के सदस्य मौजूद थे। विधायक विजयपाल सिंह ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया।
विधायक श्री सिंह विद्या भारती द्वारा चलाए जा रहे सेवाकार्य के तहत वंचित व्यक्तियों को भोजन परोसने रेलवे स्टेशन पहुंचे।जहां पर विधायक ने वंचित बेसहारा लोगो के साथ भोजन किया।
बलिदान दिवस पर डॉ मुखर्जी को किया याद
विधायक विजयपाल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर डॉ मुखर्जी कर चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।पश्चात एसजे एल टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वैक्सीन की प्रगति की जानकारी ली ।