– खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की ऋषि इंडस्ट्री में आयोजित हुई बैठक
इटारसी। नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए इटारसी उद्योग संघ के पदाधिकारियों से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने चर्चा की और सुझाव लिए।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, संघ के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, विश्वनाथ सिंघल, सतीश सांवरिया, अशोक मालवीय व अन्य भी मौजूद थे। विधायक डॉ शर्मा ने उद्योग संघ के पदाधिकारियों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बारे में बताया और सभी से आव्हान किया कि वे भी इसमें शामिल हों और जिले व संभाग में और बडे व नए उदयोग लगाने के लिए निवेश करें।
विधायक डॉ शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्थानीय से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर के सभी बिजनेसमैन के लिए प्रदेश में निवेश के दरवाजे खोल दिए हैं और शानदार नीतियां भी लेकर आए हैं। सभी उदयोगपतियों से आग्रह किया वे नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जरुर शामिल हों।