इटारसी। मध्यप्रदेश विधानसभा में नाम-निर्दिष्ट समितियों का गठन किया गया है। इसमें नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को भी एक समिति में सभापति का दायित्व मिला है।
नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति में सभापति नियुक्त किया है। समिति में विधायक रमेंश मेंदोला, अनिल जैन, शरद जुगलाल कोल, राजकुमार कर्राहे, प्रताप ग्रेवाल, भंवर सिंह शेखावत, सदस्य रहेंगे।