इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी को भारत रत्न के लिए अपनी ओर से बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है।
नर्मदापुरम में मीडिया से चर्चा में डॉ. शर्मा ने कहा कि वे उन भाग्यशाली लोगों में से हैं जिन्होंने श्री आडवानी से कई बार मुलाकात की है। जब वे विधानसभा अध्यक्ष थे, तब भी श्री आडवानी ने मुलाकात करने गये थे। डॉ. शर्मा ने कहा कि श्री आडवानी का देश के लिए योगदान राष्ट्र कभी नहीं भुला सकता है। वे दलों से ऊपर रहे। एक राजनेता के रूप में, वक्ता के रूप में, एक अच्छे लेखक के रूप में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
वे एक मान्य नेता रहे हैं। श्री आडवानी की सोमनाथ से अयोध्या यात्रा अविस्मरणीय थी। उनका देश के सांस्कृतिक पुनरुत्थान में योगदान यह राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। डॉ. शर्मा ने श्री आडवानी की दीर्घायु की कामना करते हुए उनको भारत रत्न के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।