विधायक डॉक्टर शर्मा ने विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक डॉक्टर शर्मा ने विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास यात्रा का लाभ : डॉ. शर्मा
नर्मदापुरम।
स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। यहां बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विकास यात्रा शुभारंभ के दौरान कहीं। विधायक डॉ शर्मा ने चक्कर रोड नर्मदापुरम स्थित संत रविदास मंदिर पर संत शिरोमणि संत रविदास जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विकास रथ को हरी झंड़ी दिखाकर विकास यात्रा का शुभारंभ किया।

डॉ शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ नर्मदापुरम जिले में भी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्रा का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। शासन की योजनाओं से वंचित नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें पात्रता अनुसार लाभ दिया जाएगा। साथ ही जिले के विकास के स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास एवं पूर्ण हुए कार्यों का भूमि पूजन भी इस दौरान किया जाएगा।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, माया नारोलिया, एसडीएम मोहिनी शर्मा, सीएमओ नवनीत पाण्डे, राजेश तिवारी, महेंद्र यादव, प्रसन्ना हर्णे, अखिलेश खंडेलवाल, हंस राय, Ÿलोकेश तिवारी, रेवती प्रसाद सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ जिले में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही। श्री राजेश तिवारी एवं श्री प्रसन्ना हर्णे भी संबोधित किया। विकास यात्रा के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

15 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विकास यात्रा के दौरान ने नर्मदापुरम नगर के 15 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। नर्मदापुरम नगर में वार्ड 10 में एक एक लाख रुपए की राशि से साईबाबा कालोनी में संगीता जनरल स्टोर से श्री रावत जी के मकान तक सीमेंट सडक निर्माण, रायपुर रोड मालाखेड़ी में लाला बावरिया के घर से राजकुमार बावरिया के घर तक सीमेंट रोड निर्माण, नर्मदापुरम नगर में मालाखेड़ी में सतीश वर्मा के घर से दुलारे अहिरवार के प्लाट तक सीमेंट रोड निर्माण, मालाखेड़ी में संदीप वर्मा के घर से रवि अहिरवार के घर तक सीमेंट रोड निर्माण वार्ड 10 धर्मशाला से पीपल कुंआ तक सड़क निर्माण (शेष राशि नगर पालिका द्वारा), रायपुर – बांद्राभान तिराहे पर चबूतरा निर्माण एवं हनुमान धाम मंदिर परिसर के पास पेवर्स ब्लॉक कार्य एवं 40,000 की लागत से गुठान चौक मालाखेडी में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार नर्मदापुरम के वार्ड 12 नंदविहार कालोनी में 1.50 लाख की लागत से संतोष मीना के प्लाट से हरगोविंद शुक्ला के मकान तक सीमेंट सड़क निर्माण, 2-2 लाख रुपए की लागत से आरा मशीन से आगे की ओर सीमेंट सड़क निर्माण एवं शारदा कालोनी में श्याम शिवहरे के मकान राकेश दुबे के मकान तक सीमेंट सड़क निर्माण, 1-1 लाख रुपए की लागत से रुद्र कालोनी में निशा दुबे के घर से विपिन दुबे के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण, महेश वारके के घर से अभिषेक गौर के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण तथा वार्ड 18 में ही 50-50 हजार की लागत से मड़ई माता के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण एवं चबूतरे पर टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

हितग्राहियों को हितलाभ वितरण

विकास यात्रा के दौरान विधायक डॉ शर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया। जिनमें प्रमुख रूप से नर्मदापुरम की रीना चौहान को 2 लाख 6 हजार रुपए की अनुग्रह एवं अंत्येष्ठि सहायता, पार्वती बावरिया को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 10 हजार रूपए की राशी का ऋण, शीबा खान और अंशिका गौर को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 143000 रुपए की राशि का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही विभिन्न पेंशन योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी विकास यात्रा के दौरान वितरित किए गए।

ये भी रहे उपस्थित

मुकेश मैना, सुनील राठौर, राकेश तिवारी, महेंद्र तोमर, मनोहर बढ़ानी, प्रशांत दीक्षित, सागर शिवहरे, विकास नारोलिया, अर्चना पुरोहित, केशव उर्मिल, राजू बकोरिया, वंदना दुबे, मनीष परदेशी, गोलू तिवारी, पूनम मेषकर, दीपक माहला, गजेन्द्र चौहान, राहुल पटवा, ज्योति चौरे, नगर पालिका के पार्षदगण मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!