इटारसी। भारतीय जनता पार्टी की 20 सितंबर को आयोजित होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की सभा आरएमएस चौराहा-जयस्तंभ रोड पर आयोजित होगी। शाम 6 बजे से प्रारंभ होने वाली सभा के स्थल का निरीक्षण आज विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा किया गया।
यहां उन्होंने मंच कहां लगेगा, कितनी कुर्सियां लग पाएंगी। वाहनों की पार्किंग कहां होगी सहित अन्य व्यवस्थाएं कैसे होंगी की जानकारी ली। इसके अलावा बारिश होने पर सभा कैसे जारी रहेगी, इस पर चर्चा की। इस निरीक्षण के दौरान एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, सभापति राकेश जाधव, अभिषेक तिवारी, भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे, उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, सौरभ मेहरा सहित अन्य मौजूद थे।