विधायक डॉ. शर्मा ने किया टीकाकरण कार्य का निरीक्षण

विधायक डॉ. शर्मा ने किया टीकाकरण कार्य का निरीक्षण

होशंगाबाद। किल कोरोना अभियान में शतप्रतिशत सफलता के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) लगातार वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन शिविर (vaccination camp) आयोजित करने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया था, जिस पर अब ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन के कार्य में गति आयी है।
आज रैसलपुर में उनके मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन का शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीण मंडल भाजपा के टीकाकरण अभियान की श्रंखला में 45 प्लस वालों का टीकाकरण हुआ ग्राम रैसलपुर में शुरु हुआ। ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो और जल्द सभी पंचायतें कोरोना मुक्त हों, इस अभियान को और गति मिले और लोगों में जागरूकता आए इसके लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा हर रोज वैक्सीन सेंटर्स पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। आज रैसलपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष कुशल पटेल (President Kushal Patel), जनपद पंचायत होशंगाबाद की अध्यक्ष संगीता सोलंकी (President Sangeeta Solanki), भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), होशंगाबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी (Rural Mandal President Rahul Singh Solanki), विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौकसे (MLA representative Bhupendra Chouksey), उपसरपंच दुष्यंत चौरे (Deputy Sarpanch Dushyant Chourey), रजनीश झलिया, शैलेन्द्र राजपूत, बीएमओ मीना, प्रचायत सचिव एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!