विधायक डॉ. शर्मा (MLA Dr.Sharma)ने कहा, यह हमारा नैतिक कर्तव्य है

विधायक डॉ. शर्मा (MLA Dr.Sharma)ने कहा, यह हमारा नैतिक कर्तव्य है

कोरोनाकाल के बाद परेशानी से निजात दिलाने पर विधायक का सम्मान

इटारसी। कोरोनाकाल के बाद टेंट, गार्डन, कैटरिंग व्यावसाय संचालन में आ रही परेशानी और प्रशासनिक दिक्कतों का निदान कराने पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) का आज खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिजॉर्ट गार्डन में टेंट, गार्डन, कैटरिंग एसोसिएशन (Tents, Gardens, Catering Association) ने सम्मान किया। संगठन के सदस्य कोरोना काल के बाद व्यावसाय में आ रही परेशानियों को लेकर विधायक से मिले थे और विधायक ने प्रशासन से राहत दिलायी थी। आज विधायक डॉ. शर्मा का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, भाजपा नेता हंस राय, सत्यम अग्रवाल मंचासीन थे। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि हम जनता की जो मदद करते हैं, वह किसी तरह का अहसान नहीं है, बल्कि हमारा कर्तव्य है। कई बार प्रशासनिक नियमों के चक्कर में जनता परेशान होती है, ऐसे मामलों में हस्तक्षेप कर यदि लोगों को राहत मिलती है तो यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि इसे पूरा किया जाए, आप इसके लिए सम्मान करते हैं, यह आपका बड़प्पन है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में ही संगठन की ताकत समझ आती है, लंबे समय बाद आपका संगठन पूरी ताकत से सक्रिय हुआ है, यह अच्छी बात है। समाज में एकता के बल पर ही कुछ हासिल किया जा सकता है।
टेंट हाउस कैटरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष बबली ठाकुर (Tent House Catering Association President Babli Thakur) ने कहा कि कोरोना के चलते हम सभी की लाखों रुपए की बुकिंग कैसिंल हो गई, लोगों के शादी समारोह रद्द हुए तो पैसा वापस करना पड़ा। अनलॉक के बाद जिस तरीके से अनुमति दी जा रही थी, उसमें काम करना संभव नहीं था, लेकिन डॉ. शर्मा के सहयोग से हमें छूट मिली और शासन के नियमों का पालन करते हुए हम अपने कारोबार को फिर से खड़ा कर सके। संरक्षक किशोर सीरिया ने कहा कि कोरोना के कारण हम लोगों का कारोबार टूट चुका है, अब फिर से इसे खड़ा करना पड़ेगा, सैकड़ों कर्मचारी और संचालक इस वजह से बेरोजगार रहे। मनीष ठाकुर ने कहा कि डॉ. शर्मा के प्रयासों से हमें फिर से व्यवसाय शुरू करने की हिम्मत मिली। इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव मनोज बतरा, मुन्ना भट्टी, सत्यम अग्रवाल, नरेन्द्र राजपूत, रवि सोनी, बिट्टू बोहरा, रमेश पटेल, अवधेश मालवीय, सुनील चौरे, दीपक बड़कुर, राहुल बंजारा, राहुल गौर, विनोद सोनी, नितेश सिकरवार, मनोज मिश्रा, लक्की लखानी, कल्लू सेठी समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!