इटारसी। आज विधायक कार्यालय में विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने तमिलनाडु में आयोजित 10 वी राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर मिनी गोल्फ चेम्पियनशिप 2024-2025 के मैडम प्राप्त खिलाड़ी सुरभि राजपूत सिल्वर मैडल, वंशिका यादव ब्रांज मैडल, गजेंद्र राजपूत ब्रांज मैडल से विधायक श्री शर्मा ने चर्चा की।
विधायक डॉ. शर्मा ने खिलाडिय़ों को मिठाई खिलाई और मिनी गोल्फ खेल की जानकारी ली एवं सभी मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों को बधाईयां दी। उन्होंने मिनी गोल्फ खेलने के लिए खेल मैदान बनवाने के लिए जगह देखकर कोर्ट बनाने का कहा। इस दौरान मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, मनीष ठाकुर, दिनेश मेहतो, अमित महालहा, अर्पित मालवीय, सुनील नागले, कैलाश यादव, यशवंत सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।