मार्केट की यातायात व्‍यवस्‍था ठीक करने व अतिक्रमण हटाने दिए विधायक ने निर्देश

मार्केट की यातायात व्‍यवस्‍था ठीक करने व अतिक्रमण हटाने दिए विधायक ने निर्देश

– मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

इटारसी। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने गुरुवार को स्‍थानीय रेस्‍ट हाउस में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के बाजार क्षेत्र में यातायात व्‍यवस्‍था व सडकों पर अतिक्रमण के संबंध में बैठक की। बैठक में विधायक डॉ शर्मा ने प्रशासन, पुलिस और नगर प्रशासन को बाजार की व्‍यवस्‍थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

विधायक डॉ शर्मा ने बैठक में कहा कि यहां सडकों पर चलना मुश्किल हो रहा है। फल वाले कहीं भी खडे हो रहे हैं, स्‍टेशन के सामने गेट पर दुकानें लगती हैं, रास्‍ता बाधित होता है। इस तरह के और भी मुददों पर विधायक ने अधिकारियों के साथ चर्चा की और कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। 

बैठक में नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति राकेश जाधव, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले, टीआई रामस्‍नेही चौहान, यातायात प्रभारी अशोक बरबडे व अन्‍य मौजूद थे। 

बैठक में विधायक डॉ शर्मा ने यह दिये अधिकारियों को निर्देश – 

1. बाजार में दुकानों के शेड 3 फीट से अधिक बाहर न आएं। 

2. बाजार में दुकानदार नाली की जालियों पर सामान न रखें और इससे बाहर न आएं। 

3. बीच बाजार में जो फल वाले ठेले खडे करके दुकान लगाते हैं उन्‍हें फ्रूट मार्केट में सख्‍ती से भेजा जाएगा। 

4. स्‍टेशन के सामने हनुमान मंदिर की तरफ मौजूद प्रवेश द्वार पर वाहन, फल के ठेले खडे नहीं होंगे। यात्रियों को निकलने में परेशानी होती है। 

5. रेलवे स्‍टेशन के सामने रात के वक्‍त किसी भी तरह की दुकानें सडक पर नहीं लगेंगी। यदि लगती है तो पुलिस जब्‍त करेगी। 

6. बाजार एरिया में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बडे वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। बडे वाहन पुराने बैल बाजार में खडे हो सकते हैं, यहां से व्‍यापारी हाथठेले से अपना सामान दुकान ला सकेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: