इटारसी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदतर है। बाजार में बेतरतीव पार्किंग, रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर दुपहिया और फल वालों का कब्जा, बाजार की मुख्य सड़कों पर फल ठेलों का कब्जा, गुरुद्वारा के आसपास शराब बिक्री की शिकायत, दिन के वक्त भारी वाहनों का प्रवेश जैसे मुद्दों को लेकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने आज विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र सिंह, नगर निरीक्षक रामस्नेह चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, सभापति राकेश जाधव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन मौजूद रहे।
बैठक में बीच सड़क पर हाथठेले खड़े करके व्यापार करने वालों के कारण बाधित होती ट्रैफिक व्यवस्था पर चिंता जताते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि इन्हें सड़क से हटाएं, ताकि व्यवस्था सुधरे। इनको निर्धारित स्थलों पर भेजा जाए।
रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर दुपहिया वाहन खड़े करने, फलों के ठेले लगाकर मार्ग बंद करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसी के साथ ही सुबह 9 से रात 9 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश निषेध को लागू कर उसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये।
बैठक में गुरुद्वारा भवन के सामने तरफ लगने वाले कुछ हाथ ठेलों पर शराब बिक्री की मिली शिकायत पर भी विधायक ने नाराजी जताते हुए इस अवैध काम को बंद कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये हैं। बाजार में ट्रैफिक बाधित करने वाली बेतरतीब पार्किंग में भी सुधार करने के निर्देश दिये गये।
फलों के ठेले जब्त
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बाजार क्षेत्र में यातायात में बाधा बनने वाले फलों के ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई की और करीब आधा दर्जन हाथ ठेलों को जब्त करके कार्रवाई के लिए थाने पहुंचाया।
इस तरह की कार्रवाई पहले भी की गई हैं, लेकिन हाथ ठेले वाले बिलकुल नहीं मानते हैं और वापस रोड पर आकर खड़े हो जाते हैं। इनमें से कई पर तो महिला ग्राहकों पर अभद्र टिप्पणी भी करने की शिकायतें हैं।