अधिकारियों ने की पूजा, विधायक ने खरीद कार्य का ऑनलाइन शुभारंभ किया

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

इटारसी। आज से समर्थन मूल्य (Support Price) पर चना और मोटे अनाज की खरीदी प्रारंभ हो गयी है। कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj Mandi) में आज सब्जी मंडी के हाईराइज शेड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मंडी में भारसाधक अधिकारी मदनसिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi, Officer-in-Charge in Mandi) ने उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Si), जिला सहकारी समिति प्रबंधक किशोर चौधरी (District Cooperative Society Manager Kishore Chaudhary), वृहताकार सेवा समिति प्रबंधक शर्मा एवं किसानों की उपस्थिति में तौलकांटे की पूजा कर खरीद कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने मोबाइल पर ऑनलाइन रहकर समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य का उद्घाटन किया। उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने किसानों को श्रीफल देकर और मंडी सचिव उमेश कुमार बसेडिय़ा (Market Secretary Umesh Kumar Basedia) ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

Mandi 1

ये किसान लाये अनाज
मंडी परिसर में किसान धु्रव कुमार पिता प्रेमदास 94 वर्ष, निवासी ग्राम घुघवासा ने 6 क्विंटल चना, सोनू पटेल पिता राधाकृष्ण पटेल ग्राम बीसारोड़ा 15 क्विंटल चना, श्रीमती उषा गालर पति दिनेशचंद्र ग्राम केसला 7 क्विंटल। अधिकारियों ने किसानों के अनाज का निरीक्षण कर समर्थन मूल्य के मापदंडों के अनुसार उचित और सही ढेर पाये जाने पर सोसायटी संचालक और हम्मालों को खरीदी के लिए निर्देशित किया।

इनका कहना है…
समर्थन मूल्य पर चना और मोटे अनाजों की खरीद प्रारंभ हो गयी है। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं कृषकों के बैठने के लिए पर्याप्त एवं उचित व्यवस्था बनाये जाने के लिए प्रांगण प्रभारी केसी बामलिया को निर्देश किया है।
उमेश कुमार बसेडिय़ा (Umesh Kumar Basedia, Secretary)

Leave a Comment

error: Content is protected !!