विधायक (MLA) ने किया डेढ़ दशक से बंद श्रीजी गौशाला का शुभारंभ

Post by: Poonam Soni

लाचार, बेसहारा गायों का नया ठिकाना श्रीजी गौशाला

– सड़कों पर होने वाले हादसों से मिलेगी निजात

– अब खाना-पीना और उपचार भी मिल सकेगा

इटारसी। सड़कों पर भूखे-प्यासे बैठने, हादसों से घायल होने से अब मवेशियों (Maveshiyo) को निजात मिल जाएगी। ऐसे बेसहारा और बूढ़े गौवंशी (Govansh) मवेशियों का नया ठिकाना अब श्रीजी कृपा गौशाला (Goshala) होगी। लगभग डेढ़ दशक से बंद इस गौशाला को पुन: प्रारंभ किया है।
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ( Dr. Sitasaran Sharma, MLA) ने गौ सेवक राजकुमार बतरा (Rajkumar Batra), भाजपा नेता जगदीश मालवीय(BJP Neta Jagdish Malviya), मंंडी व्यवसायी प्रदीप मालपानी (Marketman Pradeep Malpani), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी(SDM Madan Singh Raghuvanshi) एवं सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) की मौजूदगी में फीता काटकर गौशाला का शुभारंभ किया।

17 it 6

मॉडल बने, ऐसे प्रयास होंगे
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि नवरात्रि (Navratri) के शुभ मुहुर्त में गौसेवा का श्री गणेश किया है। यहां जो भी जरूरत होगी विधायक निधि या जनसहयोग से मुहैया कराई जाएगी। प्रयास करेंगे कि यह गौशाला पूरे प्रदेश में मॉडल गौशाला के रूप में पहचान बनाए। मालपानी परिवार ने दो साल पहले हरिद्वार में भागवत कथा कराई थी, इस कथा की पूरी दक्षिणा एवं चढ़ौत्री गौसेवा के लिए दी थी। यह राशि भी इस गौशाला के संचालन में दान की जाएगी।

गौसेवकों की टीम का जिम्मा
पिछले कई वर्षों से गांधीनगर में साईं राजा गौशाला का जिम्मा संभाल रहे लखन कश्यप, वीरेन्द्र बाथरी, विक्रम यादव, मोनेश दमाड़े, अभिषेक अहिरवार, सुमित साहू, साहिल सूर्यवंशी अब इस गौशाला में अपनी भूमिका निभाएंगे। साईंराजा गौसेवा केन्द्र को अब तक मेडीकल संचालक राजकुमार बतरा दवाएं एवं आर्थिक मदद कर रहे हैं। यह टीम अब न्यास कालोनी में गौसेवा करेगी। यहां चारे के लिए पर्याप्त जगह, टीन शेड, भूसा शेड एवं खुला मैदान है, जिससे मवेशी आराम से यहां रखे जा सकेंगे। पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने

गौशाला शुरू कराने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर भाजपा नेता जगदीश मालवीय, कैलाश शर्मा, प्रदीप मालपानी, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, जसबीर सिंह छाबड़ा, राकेश जाधव, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन, युमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, अशोक अग्रवाल, मनीष ठाकुर, अभिषेक तिवारी, गोपाल शर्मा, रमेश चांडक, सोनू गुरयानी, हरप्रीत छाबड़ा, पार्थ राजपूत, राकेश जाधव, विपिन चांडक, सजल गुप्ता, शुभम गौर, मनजीत कलोसिया, बेअंत सिंह, प्रकाश दुबे, कमल लाटा, बिक्कू ठाकुर, विक्रम यादव, गिरधारी सहित नगर के गौसेवक, समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!